सुरभि न्यूज़ कुल्लू। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शास्त्री नगर कुल्लू में अपनी बुआ गंगा देवी शर्मा से मिले। उलेखनीय हे कि नड्डा की बुआ गंगा देवी शर्मा की उम्र 103 वर्ष हे जो आज भी इतनी बड़ी उम्र में बिलकुल सवस्थ हे। नड्डा की बुआ गंगा देवी शर्मा गायत्री परिवार से जुड़े हुए हे। नड्डा की बुआ के पति मुख्य डाकघर कुल्लू में डाकपाल के पद पर कार्यरत थे और कुल्लू से ही डाकपाल के पद से सेवा निवृत हुए थे। अपनी बुआ जी के निवास स्थान पहुंच कर उन्होंने अपनी बुया के सवास्थ्य का हाल जाना और उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री गोविंद ठाकुर व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप नड्डा के साथ रहे।
2021-07-05