नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जगत प्रकाश नड्डा से मिले

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सांसद राज्यसभा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जगत प्रकाश नड्डा से नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में कुल्लू में अपनी एकमात्र मांग पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मिला। इस मौके पर जिला कुल्लू अध्यक्ष विनोद डोगरा, जिला मंडी के अध्यक्ष लेखराज, रजनीश ठाकुर, जिला कुल्लू महिला विंग अध्यक्ष निशा वर्मा, महासचिव ओमप्रकाश कोषाध्यक्ष रूम सिंह, सदर ब्लाक के अध्यक्ष अश्वनी, मणिकरण ब्लॉक के अध्यक्ष धनीराम, तपे राम इत्यादि कर्मचारी उपस्थित रहे। महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि नई पेंशन कर्मचारी महासंघ द्वारा अपनी एकमात्र मांग पुरानी पेंशन बहाली को श्री नड्डा जी के समक्ष रखा, जगत प्रकाश नड्डा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि वह जल्द इस विषय में अपनी ओर से उचित कदम उठाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि महासंघ द्वारा देव भूमि हिमाचल में जगत प्रकाश नड्डा जी का स्वागत किया गया तथा जगत प्रकाश नड्डा ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के पास बावजूद महासंघ को अपनी मांग रखने का समय दिया जिसके लिए महासंघ ने उनका धन्यवाद किया है। प्रदीप ठाकुर ने कहा कि महासंघ समय-समय पर प्रदेश सरकार के समक्ष अपनी मांग को रखता आया है लेकिन अभी तक कर्मचारियों को प्रदेश सरकार से निराशा ही मिली है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश में कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं होती महासंघ अपने प्रयास अपने स्तर पर जारी रखेगा। जिला कुल्लू के अध्यक्ष विनोद डोगरा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए महासंघ के प्रदेश स्तर पर प्रयास लगातार जारी है आज किए गए प्रयास जरूर भविष्य में कर्मचारी हित में साबित होंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है अब केंद्र सरकार द्वारा की गई 2009 की अधिसूचना जिसमें कर्मचारी की मृत्यु और अपंगता पर पुरानी पेंशन का प्रावधान है को प्रदेश सरकार जल्द लागू कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *