सुरभि न्यूज कुल्लू(निखिल कौशल) हिमालय नीति अभियान संगठन ने बंजार में प्रेस वार्ता की जिंसमे संगठन के राज्य सचिव संदीप मिन्हास ने बताया कि कोरोना महामारी के समय ग्रामीण स्तर पर कार्य कर रही आशा वर्कर्स को संगठन की तरफ से मदद स्वरूप infra Thermometer, mask और sanitiser वितरित किये गए जिससे ये सभी आशा वर्कर्स आने वाले समय मे आधुनिक तरीके से लोगों के तापमान और ऑक्सीजन लेवल को चेक कर सकती है। कोरोना महामारी के दौरान आशा वर्कर्स ने कम संसाधनों में बहुत अच्छा कार्य किया है जोकि काबिले तारीफ़ है।उन्होंने बताया कि प्रदेश में आशा वर्कर्स का यह नेटवर्क कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य के संदर्भ में रीढ़ की हड्डी साबित हुआ है जिसकी पहुंच घर घर तक है । आज जरूरी है कि आशा वर्कर्स के इस नेटवर्क को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाए और आने वाले समय मे आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण भी दिया जाय ताकि ग्रामीण स्तर पर बेहतरीन कार्य किया जा सके।
2021-07-07