पर्यटन के लिए साहसिक खेलों, संस्कृति के साथ अधोसंरचना विकास को बढ़ावा देने के लिए कर रहे प्रयास-डॉ मारकंडा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ केलंग। पर्यटन के लिए साहसिक खेलों संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बेहतर प्रयास के साथ विश्व पर्यटन मानचित्र में लाहौल-स्पीति को स्थापित करने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं। यह बात आज स्वर्गीय नंद लाल, तेनजिंग छुलटिम, स्वर्गीय कर्म चंद की स्मृति में आयोजित क्यारे लामो क्रिकेट ट्रॉफी 2021 का समापन करने के अवसर पर कही। दोबरंग क्रिकेट क्लब चिमरित द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वे आज मयाड़ घाटी के थानपट्टन में शिरकत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस ट्रॉफी का आयोजन साल 1992 से चल रहा है। लगभग 11 हज़ार फ़ीट ऊंचाई पर बने क्रिकेट मैदान में हर वर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में डॉ मारकंडा ने आज मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने कहा कि हमने मयाड़ घाटी के प्रत्येक गांव को सड़क व पुलों से जोड़ने का प्रयास किया है। यहां पहले सिर्फ़ सिंगल फेज बिजली की लाइन होती थी आज थ्री फेज़ लाइन से जुड़ा है। पूर्व सरकार की कृषि सब्सिडी के लिए एक हैक्टेयर ज़मीन की शर्त को हटाकर हमने कृषि उपकरणों को प्रत्येक घर के लिये पहुंचाया। डॉ मारकंडा ने आयोजकों को क्रिकेट पिच के लिए 2 लाख व प्रत्येक महिलामण्डल व छात्राओं के नृत्यदल को दस -दस हज़ार एवं आयोजन समिति को 21 हज़ार देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं संस्कृति को भी साथ लेकर चलना आवश्यक है जिसके लिए प्रत्येक क्रिकेट व स्कीइंग क्लब को खेल की किट प्रदान की जाएंगी। उन्होंने चिमरिट स्कूल मैदान लिए भी दो लाख रुपये की राशि स्वीकृत की। डॉ मारकंडा ने बताया पर्यटन के लिए बिजली, पानी व सड़क की अच्छी व्यवस्था होना आवश्यक है। करपट-खंज़र सड़क के पक्का होने का कार्य प्रगति पर है थानपट्टन छोरतेंन तक के लिए मोटर मार्ग व शौचालय निर्माण के लिए बजट की व्यवस्था करेंगे। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम आरसीसी चांगुट व उप विजेता क्रिकेट क्लब करपट रहे। मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सिरीज़ का ख़िताब अक्षय के नाम रहा। डॉ मारकंडा ने आयोजकों व विजेताओं को इस सफ़ल आयोजन के लिए बधाई देते हुए पारितोषिक वितरण भी किया। इस अवसर पर टीएसी सदस्य शमशेर, प्रधान प्रेमदासी, अमरसिंह, नायब तहसीलदार रामचंद नेगी, एक्सिन बीएस नेगी, एसडीओ जल शक्ति, सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *