सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कुल्लू पुलिस ने विभिन्न मामलों में पकड़ी गई चरस को आग के हवाले किया है। यह चरस जिला कुल्लू के भुंतर कुल्लू और आनी थाना के तहत 36 मामलों में पकड़ी गई थी। इन मामलों में पुलिस ने 56 किलो 448 ग्राम चरस पकड़ी थी जिनके मामले कोर्ट में विचाराधीन है लिहाजा इन मामलों में पकड़ी गई चरस को नष्ट करने के आदेश जारी किए गए हैं जिसके चलते पुलिस ने इस चरस को आज जिला मुख्यालय कुल्लू से 3 किलोमीटर दूर पुलिस लाइन बशिग में आग के हवाले किया है। एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने जिला के अलग-अलग स्थानों के अंतर्गत 36 मामलों में पकड़ी गई 56 किलो 448 ग्राम चरस को जलाकर नष्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि इन मामलों में भुंतर थाना में 14 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें 21 किलो 954 ग्राम चरस बरामद की गई थी जबकि कुल्लू थाना के अंतर्गत 9 मामलों में 16 किलो 710 ग्राम चरस और आनी थाना के अंतर्गत 13 मामलों में 17 किलो 784 ग्राम चरस बरामद की गई थी। लिहाजा इन सभी मामलों में बरामद की चरस की इस खेप को नष्ट कर दिया गया है।
2021-07-07