मनाली में बाहर से आने वाले पर्यटकों में आई कमी

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ थलौट(गुलाब महन्त) वीरवार 8 जूलाई को सुरभि न्यूज में प्रकाशित समाचार “हर रोज मनाली पहुंच रहे एक लाख सैलानी सैलानियों से खचाखच भरे होटल” यह समाचार गलती से गलत प्रकाशित हो गया है। इस समाचार में वाहनोें तथा सैलानियों की संख्या गलती से गलत प्रकाशीत हो गई है। वाहनोें की संख्या 10000 जगह लगभग 1000 तथा सैलानियों की संख्या 200000 की जगह लगभग 2000 मानी जाए। यह संख्या औट फोरलेन हाईवे से गुजरने वाले सभी वाहनों की है जो मनीकरण, कुल्लू, मनाली व लेह की तरफ जा रहे है। गलत प्रकाशित समाचार से पाठकों तथा समाचार से जुडे़ लोगों के प्रति हुई असुविधा के लिए खेद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *