सुरभि न्यूज़ चंबा। खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग तीन दिवसीय चंबा प्रवास पर होंगे। सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवम उपभोक्ता मामले मंत्री के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 12 जुलाई को 2 बजे बनीखेत में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। 13 जुलाई को वे 10 बजे चंबा में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के उपरांत दोपहर 2 बजे भरमौर में विभागीय अधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक करेंगे। 14 जुलाई को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री 12 बजे सिहुंता में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और उसके उपरांत वे घुमारवीं के लिए रवाना हो जाएंगे।
2021-07-12