सुरभि न्यूज़ कुल्लू। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने सूचित किया है कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय कुल्लू द्वारा वाहनों की पासिंग के दौरान जिला मुख्यालय में वीडियोग्राफी की जानी है जिसके लिए कुल्लू तथा भुंतर के इच्छुक वीडियोग्राफरों से निविदाएं आमत्रित की जाती है। उन्होंने बताया कि इच्छुक वीडियोग्राफर अपनी निविदाए लिफाफे में बंद कर 15 जुलाई, 2021 सायं 5 बजे से पूर्व क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें। निविदाएं 16 अगस्त, 2021 को प्रातः 11 बजे आरटीओ कुल्लू के समक्ष खोली जाएंगी।
2021-07-12