सुरभि न्यूज़ कुल्लू। विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम ने दो व्यक्तियों से को एक किलो चरस बरामद की गई। विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम आज सुबह के समय खराहल क्षेत्र मे पेट्रोलिंग ब नाका बंदी के लिए मौजूद थी तो दो व्यक्तियों को संदेह के आधार पर रोक कर चेक किया तो उनके पास से एक कैरी बैग के अंदर से एक किलो चरस बरामद हुई है। आरोपीयों ने यह चरस किस से खरीद की और किसको बेचने जा रहा थे इसके बारे में आरोपीयों से पूछताछ चल रही है। पुलिस पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चरस के साथ पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान 22 वर्षीय ज्ञान प्रकाश पुत्र खेख राम गाँव कोट डाकघर नियोली जिला कुल्लू व 22 वर्षीय मितेश ठाकुर पुत्र प्रेम स्वरुप निवासी रोगी जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
2021-07-13