सुरभि न्यूज़ कुल्लू। आज सुबह कंट्रोल रूम कुल्लू से सूचना मिली कि बस स्टैंड सरवरी के प्रवेश द्वार के पास एक व्यक्ति लेटा हुआ है। इस सूचना पर एसएचओ कुल्लू आई/सी पीपी सिटी के साथ घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे जहां उक्त व्यक्ति मृत पाया गया। उपरोक्त व्यक्ति का नाम और पता संदीप कुमार पुत्र ज्ञान चंद निवासी पड्यालग पीओ दधोल तहसील घूमरवीं, जिला बिलासपुर के रूप में पाई गयी है। मृतक की उम्र 44 वर्ष के ऊपर है। मृतक एक फ्रिज मैकेनिक था जो डोर टू डोर सेवाएं प्रदान करता था। शरीर पर किसी भी चोट के निशान नहीं मिले हैं और इसे पोस्टमार्टम के लिए रीजनल हॉस्पिटल कुल्लू भेज दिया गया है तथा यू/एस 174 सीआरपीसी की कार्यवाही चल रही है।
2021-07-13