कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों को लेकर आईसीएमआर फील्ड स्टेशन केलांग के विशेषज्ञों से चर्चा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ केलोंग। कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने व लाहौल-स्पीति जैसे उच्च क्षेत्र में कोविड वायरस के व्यवहार एवं प्रभाव के शोध को लेकर एक बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय सभागार में किया गया। उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उन्होंने आईसीएमआर के विशेषज्ञों तथा वैज्ञानिकों से लाहौल स्पीति जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने व स्वास्थ्य से संबंधित अधोसंरचना को दुरुस्त करने व कोविड की तीसरी लहर के निपटने हेतु पर्याप्त इंतजाम करने बारे चर्चा की। उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 की तीसरी लहर के अंदेशे को देखते हुए जनता में जागरूकता एवं कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रशासन शीघ्र इसके लिए संस्थान के साथ जनजागरूकता कार्यक्रम कार्यक्रम चलाएगा। हालांकि ज़िले में सभी लोगों के प्रथम चरण का कोविड टीकाकरण शत-प्रतिशत हो चुका है। इस अवसर उन्होंने पर आईसीएमआर फील्ड स्टेशन केलांग के आधिकारिक बेबपेज का शुभारंभ किया। निदेशक डॉ रजनीकांत श्रीवास्तव ने संस्थान द्वारा प्रकाशित शोध पुस्तिका ‘गांधी एंड हेल्थ’ की प्रति भी उपायुक्त को भेंट की गई। निदेशक डॉ रजनीकांत श्रीवास्तव ने संस्थान के बारे एवं इसकी शोध परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। डॉ जेपी नारायण ने वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इसके अलावा डॉ तनुजा, डॉ वी एम कटोच, डॉ हीरावती व सीएमओ डॉ मदन बंधू ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *