सुरभि न्यूज़ मनाली। मनाली में मारपीट के मामले में चार लोंगों को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरीश कुमार पुत्र देवी राम के बयान के मुताविक वह बस स्टैंड मनाली से रंगारी आ रहा था कि रास्ते में बीबीएमबी रेस्ट हाउस के पास एक कार पीबी11सीएफ 0123 सफेद एक्सयूवी ओवरटेक कर सड़क के बीचोबीच खडी हो गयी जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। चार लोग तलवार लेकर कार से बाहर आए और वहां खड़े लोगों से मारपीट करने लगे। इस घटना में उन्हें चोटें आई हैं। इसमें रविंदर पुत्र भगवान गांव सयाल डाकघर खदयाल तहसील सुनाम जिला संगरूर पंजाब उम्र 21 वर्ष, दलबीर सिंह पुत्र हदीपसिंह गांव रतन गढ़ सिंधरा डाकघर खद्याल जिला संगरूर पंजाब उम्र 28 वर्ष, अमनदीप सिंह पुत्र नरपे सिंह गांव धर्मगढ़ चन्ना डाकघर खदयाल जिला संगरूर पंजाब उम्र 24 वर्ष तथा जसराज पुत्र शेखप्रीत सिंह ग्राम व डाकघर कदयाल जिला संगरूर पंजाब उम्र 23 वर्ष चार लोगों को धरा यू/एस 147,148,149,323,506 आईपीसी और 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया हैं। मामले की जांच एएसआई नरपत राम पुलिस थाना मनाली कर रहे हैं।
2021-07-15