सुरभि न्यूज़ कुल्लू (सावित्री ठाकुर) जिला कुल्लू के मणिकरण घाटी में वन विभाग ने देवदार के 40 सलीपरों से भरी एक जीप जब्त की है। जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने यह सलीपर से भरी जीप रात 2 बजे पकड़ी। वन मंडल अधिकारी ऐश्वर्या राय ने बताया कि विभाग की टीम में फॉरेस्ट गार्ड तन्मय और दिग्विजय छरोड नाला के पास गश्त पर थे इस दौरान एक पिकअप की तलाशी ली तो उसमें 40 देवदार के स्लीपर बरामद किए गए। वन विभाग की टीम ने सभी स्लीपरों को अपने कब्जे में ले लिया है उन्होंने बताया कि इस जीप के साथ तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। देवदार के सलीपरों से भरी जीप के साथ विमल प्रताप हुरला, केशवराम चतानी, ललित राम तलासनी को पकड़ा गया है जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। तीनों के खिलाफ पुलिस ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानवीन शुरु कर दी है।
2021-07-15