सुरभि न्यूज़ कुल्लू। आनी विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुखरी के प्रधान भीमसेन ठाकुर ने आज डीसी आशुतोष गर्ग से उनके कार्यालय में मुलाकात की तथा उन्हें शाॅल तथा टोपी भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान पंचायत प्रधान ने पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी तथा पंचायत में विकास कार्यों को गति प्रदान प्रदान करने को लेकर चर्चा की। इस दौरान ग्राम पंचायत कराड़ के उप प्रधान यशपाल सिंह भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने उपायुक्त को शाॅल तथा टोपी भेंट कर सम्मानित किया।
2021-07-15