सुरभि न्यूज़ आनी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 72वां राज्यस्तरीय वन महोत्सव तथा पौधरोपण अभियान 20 जुलाई को निरमंड के कुफरधार में मनाएंगे। इसके चलते उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने अधिकारियों के साथ रविवार को निरमंड के समिति हॉल में बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने इस दौरान जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दो दर्जन से ज्यादा योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस संबंध में तमाम औपचारिकताएं पूर्ण करने के आदेश दिए।
2021-07-18