सुरभि न्यूज़ कुल्लू। लगातार भारी बारिश होने के कारण चंडीगढ़ मनाली राजमार्ग भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। मण्डी से कुल्लू राजमार्ग पण्डोह के पास 7 मील तथा 4 मील के पास सड़क अवरुद्ध हुई है तथा मण्डी–कटोला बजौरा रोड़ भी कण्डी के पास भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। जिसके चलते मनाली-चंडीगढ़ तथा बजौरा कटोला-मण्डी रोड़ दोनों यातायात मार्ग भूस्ख्लन बंद हो गया है। भारी भारिश के कारण हो हो रहे भूस्ख्लन के कारण मंडी व कुल्लू जिला में अनेकों यातायात मार्ग बंद गए हैं। मंडी के पास सात मील में एक कार पर चट्टानें गिर जाने से कार को नुक्सान हुआ है। जबकि कार सवार सुरक्षित बताये जा रहे हैं। उलेखनीय हे कि मनाली-मडी आपसी संपर्क कट जाने के कारण आने जाने वाले घूमने पहुंचे पर्यटक फंस गए हैं। जिला प्रशासन ने पर्यटको तथा लोगों से आग्रह किया है कि वह इन मार्गों पर बेवजह सफर न करें ताकि किसी भी अनहोनी से बच सकें।
2021-07-19