प्रितम को हाईस्कूल कनौण एसएमसी की कमान, कहा, बनायेंगे मॉडल स्कूल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (निखिल कौशल) कुल्लू। सैंज घाटी के हाईस्कूल कनौण की एसएमसी का चुनाव सोमवार को स्कूल में हुआ। जिसमें प्रितम सिंह को एसएमसी का प्रधान चुना गया। जबकि स्कूल की मुख्य अध्यापिेका निर्मला ठाकुर को सचिव का कार्यभार दिया गया। इनके अलावा पंचायत सदस्य भागा देवी को पदेन सदस्य व चुनीलाल को मुख्य सलाहकार चुना गया। इसी तरह से अमर सिंह, देवराज, प्रेमा देवी, दासी देवी, डालू देवी, आशा देवी, मनोरमा देवी, सुभाषचंद, हरनाम सिंह, मनोज कुमार शास्त्री व पुनीत कायस्था टीजीटी को एसएमसी का सदस्य चुना गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित एसएमसी प्रधान प्रितम सिंह ने कहा कि वह सभी के सहयोग से स्कूल का विकास करेंगे और यहां पढ़ने वाले छात्रों को हर संभव बेहतर सुविधा मुहैया करवाने का प्रयास किया जायेगा। प्रितम ने कहा कि प्रयास रहेगा कि सभी के सहयोग से हाईस्कूल कनौण को पूरी सैंज घाटी में एक मॉडल स्कूल के तौर पर विकसित किया जाये। उन्होंने एसएमसी की कमान उनको सौंपने के लिये सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *