सुरभि न्यूज़ चंबा। जिला प्रशासन चंबा द्वारा प्रारंभ किए गए कोरोना जागरूकता अभियान के तहत आज सूचना एवं जन संपर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दल आर्यन कला मंच उदयपुर, चंबा रंगदर्शन चंबा और प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जड़ेरा के कलाकारों ने चंबा चौगान, पर्यटन नगरी खज्जियार और डलहौजी में लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरुक किया। कलाकारों ने कोरोना वायरस का प्रतीकात्मक स्वरूप बनाकर लोगों को यह संदेश भी दिया कि प्रशासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 के नियमों का पालन करें। दो गज दूरी, मास्क, अनावश्यक घरों से बाहर न निकलना, भीड़ एकत्रित न करना, शंका होने पर कोरोना की जांच कराना, स्वास्थ्य विभाग के परामर्श से दवाई लेना और टीकाकरण का संदेश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आमजन में जागरूकता व सजगता का होना बहुत जरूरी है। नागरिक कोरोना महामारी को लेकर जागरूक हों और बचाव उपायों के प्रति सजगता बरतें। आमजन की जागरूकता ही कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक लगाएगी। स्कृतिक दलों के कलाकारों ने पर्यटन स्थलों में जाकर लोगों को इस प्रकार से जागरुक करने की इस पहल को लोग सकारात्मक रूप से ले रहे हैं। इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से बड़ी सरलता और सहज भाव से लोगों तक कोरोना से बचने का संदेश लोगों में पहुंच रहा है।
2021-07-19