कुल्लू साईबर सेल व मनाली पुलिस ने मिलकर फर्जी रिटायर्ड कर्नल (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) को ठगी करने के जुर्म में करवाई जेल की सैर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। पुलिस थाना मनाली में एक शिकायतकर्ता ने बताया कि मनाली से किसी व्यक्ति ने उसे फोन किया कि वो बीआरओ से रिटायर्ड कर्नल है। वह बीआरओ के काफी सारे काम देखता है और आजकल बीआरओ स्टोर के लिए जवानों की जरुरत के लिए काफी समान खरीदना है। अगर बीआरओ स्टोर को सामान बेचना चाहते है तो आप संपर्क कर सकते हैं। मै आपको समान का ठेका दिलवा दूँगा। नकली बीआरओ से रिटायर्ड कर्नल ने ठेका दिलवाने के लिए बातचीत करने हेतु शिकायतकर्ता को दिल्ली से मनाली बुलाया और एक होटल मे डील तय हुई। बीआरओ से रिटायर्ड कर्नल ने शिकायतकर्ता बाले ब्यक्ति से 25000 रूपये नगद लेकर बोला कि के आप को क्यूटेसन बनवा कर भेजता हूँ और रफू चक्कर हो गया। उसके बाद से उसका फोन बन्द आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करते ही साईबर सेल की मदद ली और साईबर टीम ने आरोपी को मनाली पुलिस के साथ मिलकर धर दबोचा। पूछताछ मे आरोपी ने कबूल किया की वो बर्ष 2000 से अलग अलग राज्यों मे ठगी कर चुका है जिसमे मुंबई, पंजाब, चंडीगढ़, मोहाली, उत्राखंड, हिमाचल मे मंडी और कुल्लू मे कई लोगो को निशाना बना चुका है। आरोपी ने यह भी बताया कि सबसे पहले इसने ठगी अखबारों मे दी गयी एड से शुरू की थी वहां पर बहुत सारे लोगों के डिटेल मिल जाती हैं और वो लोगों को फोन करके बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से ठगी का शिकार बनाता था। वह ठगी का शिकार बनाकर हर घटना के बाद नंबर व लोकेशन बदलता देता था। बड़ी ठगी करने की बजाय छोटी छोटी ठगी को अंजाम देता था ताकि पुलिस भी मामला दर्ज न करें। अगर कहीं पकड़ा भी जाये तो आपस मे ही मामला रफा दफा हो जाये। घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी ने कई फर्जी मेल आईडी भी बनाई थी जो BRO के नाम से थी। उसने फर्जी स्टेम्प पेड व लेटरहेड पेड भी बनाया था। आरोपी से अभी पूछताछ जारी है आरोपी ने बताया कि उसने बहुत सारी घटनाओ को अंजाम दिया है जिसके बारे में उसको खुद भी ध्यान नहीं है की उसने कहाँ कहाँ कितनी की ठगी की है। आरोपी के पास से कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई है जिनकी अभी जाँच चली हुई है आरोपी से कई बैंक खाते, एटीएम कार्ड, मोबाइल व सिम कार्ड बरामद हुए हैं आरोपी पिछले दो वर्षों से जिला कुल्लू में मनाली तथा पतली कुहल के एरिये में रहकर बाहरी राज्यों के लोगों को वहां बुलाकर ठगी का लगातार खेल खेल रहा था। करीब मनाली में ही इसने 20 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी की पहचान अनिल गुप्ता पुत्र पना लाल गुप्ता निवासी रुप महल, A खार वैस्ट, फिफ्त रोड मुम्बई 400052, दुसरा पता गांव असवारी डा0 राजा तलाओ, तहसील राजातलाओ जिला वनारस उतर प्रदेश तथा वर्तमान पता किराएदार गोविन्द कुमार गांव व डा0 पतलीकुहल तहसील व जिला कुल्लू उम्र 45 वर्ष की गई हैं। आरोपी को आज अदालत में पेस किया जा रहा है ताकि पुलिस रिमांड में लेकर आरोपी से सही रूप से जानकारी मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *