सुरभि न्यूज़ कुल्लू। एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ से कार्यपालक निदेशक राजेश शर्मा ने 19 जुलाई को पार्बती-III पावर स्टेशन का दौरा किया और पावर स्टेशन के काम-काम का जायजा लिया। पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) बिक्रम सिंह ने उन्हें पावर स्टेशन द्वारा किए जा रहे उत्पादन कार्यों और विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। निदेशक राजेश शर्मा ने अपने इस दौरे के दौरान पार्बती-III पावर हाऊस का भी दौरा किया तथा पावर स्टेशन के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने पावर स्टेशन के कार्यों की समीक्षा की और मार्ग-दर्शन किया। इस बैठक में महाप्रबंधक (प्रभारी) बिक्रम सिंह सहित, कोमल कुमार, महाप्रबंधक (सिविल) कबिराज नायक, महाप्रबंधक (विद्युत) संजीव गुलेरिया, उप महाप्रबंधक (ज.सं./मा. स.) नितीश कुमार, उप महाप्रबंधक (विद्युत) आर. कुलश्रेष्ठ व वरिष्ठ प्रबन्धक (वित्त) आदि वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
2021-07-20