सुरभि न्यूज़ कुल्लू। आजादी के 75 वर्ष का उत्सव आजादी का अमृत महोत्सव मनाने को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज उनके चैंबर में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समिति की संयोजक एवं सदस्य सचिव सुनीला ठाकुर जिला भाषा अधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्यों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश की आजादी में योगदान देने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों पर प्रश्नोत्तरी, निबंध तथा कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना सुनिश्चित करेगा तथा आयोजित कार्यक्रमों की समाचार पत्रों तथा अन्य माध्यमों से कवरेज तथा फोटो जिला भाषा अधिकारी को भेजना सुनिश्चित करेगा। इसी प्रकार जिला भाषा अधिकारी द्वारा अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर एक गीत तैयार किया जाएगा तथा इसे अमृत महोत्सव के हर कार्यक्रम में गाया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा स्वतंत्रता सैनानियों के योगदान तथा वलिदान को लेकर कवि सम्मेलनों, गोष्ठियों तथा नाटकों का भी आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार युवा सेवाएं एवं खेल विभाग भी आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा तथा बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों तथा आजादी के वलिदानियों की वीरता से भी अवगत करवाएगा। नेहरू युवा केन्द्र भी अपने स्वयंसेवियों के माध्यम से स्वतंत्रता सैनानियों के योगदान पर नाटक का आयोजन करना सुनिश्चित करगा ताकि गांव-गांव में देश की आजादी में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता व वलिदान से लोगों को अवगत करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा, उनके नाम पर कोई स्कूल, कालेज भवन, सड़क, पार्क तथा लाईब्रेरी की मुरम्मत करने की आवश्यकता होगी किया जाएगा। इस सम्बंध में जिला के सभी उपमंडलों के एसडीएम से विस्तृत जानकारी ली जाएगी। सूूचना एवं जन संपर्क विभाग भी आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला के स्वतंत्रता सैनानियों तथा उनके परिजनों की उपस्थिति को सुनिश्चित करेगा।
2021-07-20