शिक्षा मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने रायसन स्कूल में 30 बच्चों को वितरित किए समार्ट फोन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। डिजीटल फोन बच्चों का सहारा-फोन हमाराञ अभियान के अंतर्गत आज शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायसन में स्कूल के 30 निर्धन तथा जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को निःशुल्क समार्ट फोन वितरित किए। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे गरीब तथा जरूरतमंद बच्चों को समार्ट फोन उपलब्ध करवाना है ताकि वे आनलाईन माध्यम से अपनी पढ़ाई को निर्वाध रूप से जारी रख सकें। गोबिंद सिंह ठाकुर ने इस पुनीत कार्य के लिए क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थानीय व्यावसयी मुनीर सुरी के सुपुत्र आधवन सुरी को 20 समार्ट फोन दान करने के लिए स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आधवन सुरी ने अपने विचार व्यक्त किए। आधवन सुरी देहरादून के दून स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र है। गत वर्ष भी स्थानीय निवासी समाजसेवी मानव खुल्लर द्वारा स्कूल प्रशासन के माध्यम से स्कूल के निर्धने तथा जरूरतमंद 25 छात्र-छा़ाओं को निःशुल्क समार्ट फोन वितरित किए गए थे। स्थानीय स्कूल प्रबंधन समिति तथा स्कूल स्टाफ की ओर से भी निर्धन तथा जरूरतमंद बच्चों को 5-5 समार्ट फोन प्रदान किए गए। ग्राम पंचायत रायसन के पूर्व प्रधान बीर चंद ठाकुर ने स्कूल प्रशासन को 10 हजार रूपए की राशि प्रदान की जिससे 2 समार्ट फोन खरीदकर स्कूल के जरूरतमंद बच्चों को दिए जाएंगे। इससे पहले स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य ललित मोहन शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा उन्हें टोपी, मफलर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय प्रशासन द्वारा बच्चों के सर्वागींण विकास के लिए किए जा रहे विकास कार्यों के साथ आयोजित किए गए समार्ट फोन वितरण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निःशुल्क समार्ट फोन चमना, मेनका, आरती, सपना, कनिका, प्रियंका, रजनी, मोनिका, सनेहा, अक्षय, रीना, सूजल, रंजीता, चित्रा, सुमित्रा, ज्योति, अंशुल, पायल, विशाल, अंजना, प्रकाश, सुधांशु, साक्षी, सारिका, सार्थक, विनीत, सूरज, शगुन, किशन, सृष्टि, राहुल तथा शिवानी को वितरित किए गए। इस अवसर पर हथकरघा निगम के उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, ग्राम पंचायत बैंची के प्रधान जोगिन्द्र मैहरा, रावमापा ढालपुर तथा खराहल के प्रिंसीपल भीम कटोच, हंस राज आचार्य, एसएमसी के प्रधान सर्व चंद नेगी सहित बच्चों के अभिभावकगण तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *