सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि टीडीएस मैनेजमैंट, टीडीएस टाॅवर पलाॅट नम्बर-ई 193, फेज 8 बी मोहाली द्वारा कुल्लू तथा मनाली के लिए कुरियर सर्विस हेतु 10 डिलीवरी ब्वाॅयज के खाली पदों को भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी सीधे तौर पर जिला रोजगार कुल्लू के कार्यालय अथवा उनके कार्यालय दूरभाष नम्बर 01902-222522 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो तथा आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वेतन 10 से 12 हजार रूपए प्लस पीएफ/इएसआई सुविधा के साथ प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त फयूल के लिए 2 रूपए 60 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से दिए जाएंगे।
वल्लभ राजकीय काॅलेज मंडी में 25 जुलाई को होगी सेना भर्ती की लिखित परीक्षा
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। भर्ती निदेशक मंडी कर्नल एम. राजाराजन ने सूचित किया है कि सेना भर्ती की लिखित परीक्षा 25 जुलाई 2021 को वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी हि.प्र. में आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 2020-21 की सेना की खुली भर्ती 1 मार्च से 12 मार्च, 2021 तक सीएच सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के मैदान में आयोेिजत की गई थी। यह भर्ती जिला मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पिति के नवयुवकों के लिए सैनिक सामान्य डयूटी (जी.डी)सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी और हिमाचल प्रदेश के सभी जिला के नवयुवकों के लिए सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी (एविएशन), सैनिक तकनीकी (गोला बारूद परीक्षक) और सैनिक तकनीकी (नर्सिंग सहयोगी) के पदों के लिए आयोजित की गई थी। एम. राजाराजन ने उन सभी उम्मीदवारों को सूचित किया है जिन्होंने लिखित परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड अभी तक नहीं लिया है। वे सभी उम्मीदवार एआरओ मंडी हि.प्र. से अपना एडमिट कार्ड जल्दी से जल्दी प्राप्त कर लें। बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को ेिलखित परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड नहीं लिया है। उनके आरएमडीएस 3208,3220,3407,3325,3040,3120,3483,3506,2597 तथा 2996 हैं। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को उपरोक्त बताए गए परीक्षा स्थल पर 25 जुलाई, 2021 को प्रातः 5 बजे अपने एडमिट कार्ड और दो पासपोर्ट आकार के फोटो साथ लेकर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को एक बार परीक्षा स्थल में प्रवेश करने के बाद भोजन आदि के लिए बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।