सुरभि न्यूज़ झांसी। भारत उत्थान न्यास झांसी (बुन्देलखण्ड) द्वारा साधारण सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन होटल तुलसी ग्रांड ( Hotel Tulsi Grand) चित्रा चौराहा, झांसी में 24 जुलाई दिन शनिवार को सायं 4 बजे से 6 बजे तक सम्पन्न होगा। भारत उत्थान न्यास झांसी की अध्यक्ष कल्पना पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में भारत उत्थान न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुंतल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानीय राम तीर्थ सिंहल (महापौर) नगरनिगम झांसी हम सभी कै लिए प्रेरणा श्रोत रहेंगे। सभी सदस्य अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। झांसी में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाली 5 विभूतियों को भी हमने सम्मान के लिए आमन्त्रित किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सबकी उपस्थिति आवश्यक है। यदि आप किसी को सदस्यता दिलाना चाहते है तो कार्यक्रम में आमंत्रित कर सकते हैं किन्तु हमें उनका नाम कल दोपहर 3 बजे तक सूचित अवश्य करें। कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के साथ होगा। समय का विशेष ध्यान रखें। सभी को 3:45 तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना है। समारोह में सभी उपस्थित महानुभावों से आग्रह रहेगा कि कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन अवश्य करें।
2021-07-23