सुरभि न्यूज़ बारोट (खुशी राम ठाकुर) बरोट-दोनों घाटियों को जोड़ने वाला बरोट–घटासनी मुख्य सड़क मार्ग गत कई दिनों से कभी भारी वारिश के कारण तो कभी इस सड़क मार्ग के बीच झटिंगरी से पीछे लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही सड़क को चौड़ा करने के कार्य करने के दौरान भारी ल्हासे गिरने से यह सड़क मार्ग यातायात के लिए बार-बार अबरुद्ध हो रहा है। जिस कारण एक ओर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीँ बार- बार अबरुद्ध हो रहे इस सड़क मार्ग की बहाली के लिए स्वयं लोक निर्माण विभाग के भी पसीने छूट रहे हैं। रविवार की बात की जाए तो रविवार के दिन लगभग बारह बजे इस सड़क मार्ग के बीच फियून गलू के समीप सड़क मार्ग के चौड़ा करने के कार्य के दौरान भारी ल्हासा तथा बड़ी- बड़ी चट्टाने गिरने के कारण यह सड़क मार्ग एक बार फिर से यातायात के लिए पूरी तरह बाधित हो गया है। जिस कारण बरोट से नीचले क्षेत्र को जाने वाली बसें व नीजि वाहन तथा निचले क्षेत्र से बरोट की ओर आने वाली बसें व नीजि वाहन उस ल्हासे के आरपार ही फंसे रहे। जिस कारण सभी लोगों को भारी मुशिकलें झेलनी पड़ी। धमच्याण पंचायत के प्रधान कली राम , लटराण पंचायत के प्रधान जोगिन्द्र सिंह, तरस्वाण पंचायत के प्रधान जय सिंह, वरधान पंचायत के प्रधान अनिल कुमार तथा बरोट पंचायत के प्रधान रमेश कुमार ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि अबरूद्ध हुए इस सड़क मार्ग को तुरंत बहाल किया जाए। इस बारे में लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता भगत राम ने बताया कि इस सड़क मार्ग की बहाली के लिए जेसीबी मशीन को लगा दिया है तथा देर शाम तक इस सड़क मार्ग को यातायात के लिए पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा।
2021-07-26