सुरभि न्यूज़ केलांग। जिला लाहौल स्पीति के राजकीय महाविद्यालय कुकुमसेरी में बी॰ए० व बीकॉम कक्षाओं के लिए दाखिला 26 जुलाई से शुरु हो गया है। यह दाखिला प्रकिया 15 अगस्त तक चलेगी। इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दाखिला ले सकते हेै। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री रघुवीर सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विद्यार्थी को महाविद्यालय की बेबसाइट gckukumseri google site पर जाकर आवेदन फार्म भर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन के लिए महाविद्यालय में आकर आवेदन कर सकते हैं।
2021-07-26