लाहौल स्पीती जिलाधीश ने किया निरीक्षण

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ लाहौल स्पीती। जिलाधीश नीरज कुमार ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के सभा स्थल का दौरा किया।जिलाधीश नीरज कुमार ने कहा कि सुबह 8 बजे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर शिमला से काजा के लिए रवाना होंगे। और नो बजे यहां पहुंचेंगे। काजा रेस्ट हाउस प्रांगण में करीब 145 करोड़ रुपए की लागत की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री काफी टेबल बुक भी रिलीज करेंगे। इस मौके पर तकनीकी शिक्षा, जन शिकायत निवारण, जन जातीय विकास, और सूचना एवम प्रौद्योगिकी मंत्री डा राम लाल मारकण्डा, भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन, एसपी मानव वर्मा, एडीएम मोहन दत्त शर्मा, एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।

जिलाधीश ने की बैठक
काजा ब्लॉक को टीवी रोग मुक्त बनाने को लेकर जिलाधीश नीरज कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई। काजा में टीवी के 11 केस एक्टिव है। जिलाधीश नीरज कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष देश भर में टीवी मुक्त को लेकर जिला लाहुल स्पीति को सिल्वर मेडल मिला था। इस बार हम चाहते है कि इस बार हमें गोल्ड मैडल मिले। कोविड को लेकर भी समीक्षा की गई। इस मौके पर बीएमओ काजा तेंजिन नोरबू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

विजय दिवस पर शपथ दिलवाई
एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर कर्मचारियों को शपथ दिलवाई । इस मौके पर उन्होंने कहा कि कारगिल पर विजय का पताका फहराने वाले सेना के जवानों को हमेशा याद किया जाना चाहिए। कई वीर सैनिक कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे। कारगिल युद्ध में अपने अदम्य साहस, पराक्रम और शौर्य से मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीद जवानों को कोटि नमन है। कारगिल युद्ध में जिस साहस का परिचय हमारे जवानों ने दिया वह हम सबके लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा।

एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने कार्यभार संभाला
एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से बैठक की। साथ ही साथ मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि जनता तक सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाया जाएगा इसके साथ ही जनता की समस्याओं का समाधान तुरंत करने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *