सुरभि न्यूज़ (सावित्री ठाकुर) कुल्लू। जिला कुल्लू के भुंतर में एक निजी होटल में एक पर्यटक की अचानक मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। जांच करने पर पर्यटक की पहचान 32 वर्षीय राप्तडु कार्तिकेय कौसिक निवासी निर्मला अपार्टमेंट पांचवीं मंजिल, फ्लैट नंबर तीन टीडीटी कल्याण मंडपम के पीछे, बालाजी चेरूद, काकीनारा, जिला गोदावरी आंध्रप्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पर्यटक अपने परिवार के साथ आंध्रा प्रदेश से दिल्ली आया और दिल्ली से कुल्लू मनाली में घूमने आया। यहां पर वह रात को भुंतर में निजी होटल में ठहरे थे जहां पर पर्यटक की अचानक तबीयत खराब हो गई और उल्टियां होने लगी। इस पर पर्यटक की पत्नी ने एक निजी अस्पताल लाया जहां से सरकारी अस्पताल भेजा गया। लेकिन जब तक अस्पताल पहुंचते तब तक पर्यटक की मौत हो गई थी। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है।
2021-07-27