लाहौल-स्पीति में भारी बारिश का कहर जाहलमा में नाले का पुल बह जाने से स्टेट हाईवे 26 अगले 12 घंटे के लिए यातायात के लिए बंद

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ जाहलमा (निखिल कौशल) जिला लाहौल-स्पीति के लाहौल घाटी में मंगलवार शाम के समय भारी बारिश का दौर शुरू हुआ। भारी बारिश के चलते लाहौल घाटी के कई नाले उफान पर आ गए। वहीं नालों का मलबा सड़कों पर भी आ गया जिसके चलते कई सडकें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं। वही जालमा पुल नाले में बह जाने के कारण अगले 12 घंटे के लिए यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। वहीं जिला प्रशासन ने भी स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वे बारिश की स्थिति को देखकर ही सफर करें। लाहौल-स्पीति प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार घाटी में नालों में जलस्तर बढऩे के कारण कीरतिंग, कमरिंग और कुकुमसेरी के पास तादीं से उदयपुर (एनएच-26) का रास्ता यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है, वहीं भारी बारिश के कारण पानी का स्तर बढऩे से साक्ष नाले के पास एनएच-03 भी अवरूद्ध है। इसके अलावा मनाली-लेह हाईवे के दारचा-शिंकुला सड़क मार्ग भी यातायात के लिए अवरुद्ध है। एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि लोग इन मार्गों पर अनावश्यक यात्रा करने से बचें। सामान्य यातायात बहाल होते ही सूचित कर दिया जाएगा। इसके अलावा आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *