सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। सम्पूर्ण स्वच्छ भारत अभियान को शहर, बाज़ारों सहित दुर्गम गाँवों में पंचायत प्रतिनीधियों, महिला मंडलों, युवक मंडलों तथा अन्य समाज सेवकों द्वारा ज़ारी रखे हुए हैं। जिस का तरोताजा उदाहरण छोटा भंगाल घाटी की बड़ा ग्रां पंचायत के अंतर्गत आने वाले महिला मंडल नलहौता में देखने को मिल रहा है। महिला मंडल नलहौता की प्रधान रमिता देवी ने बताया कि उन्होंने अपने गाँव में सम्पूर्ण स्वच्छ भारत अभियान को गत लगभग तीन वर्षों से ही जारी रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को जारी रखते हुए उनकी अगुवाई में महिला मंडल नलहौता की महिलाएं गत लगभग तीन वर्षों से हर रविवार को तथा जरूरत पड़ने पर सप्ताह के किसी भी दिन को अपने गाँव के अंदर के रास्ते, बाहर से गाँव तक आने वाले रास्ते सहित गाँव के आसपास की साफ सफाई करती है। रास्ते के आसपास की झाडियों को काटकर, गीले कचरे को गाँव से दूर सुरक्षित स्थान में गड्डे में दबा देती है तथा सूखे कचरे को दूर ले जाकर सुरक्षित स्थान में जलाती है। उन्होंने कहा कि महिला मंडल नलहौता की महिलाएं अपने गाँव की साफ–सफाई तो सही ढंग से करती है मगर सरकार द्वारा अभी तक गीले कचरे को एक स्थान पर रखने के लिए गड्डे को नहीं बनाया गया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उन्हें गाँव की सफाई करने के बाद उनकी सुविधा के लिए गीले कचरे को एक स्थान पर रखने के लिए प्राथमिकता के आधार पर गड्डे का निर्माण तुरंत किया जाए।
2021-07-28