सुरभि न्यूज़ आनी। आनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को चार दिवसीय हैल्थ कैम्प का विधिवत शुभारम्भ स्थानीय विधायक किशोरी लाल सागर ने रिबन काटकर किया। बीएमओ आनी डॉ.भागवत प्रकाश मेहता ने बताया कि इस मेगा कैम्प में आँख, कान, गला, पेट, पथरी, ववासी व अल्सर सहित सभी प्रकार के रोगों की जांच एवं ऑपरेशन किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सभी लोग इस हैल्थ कैम्प का लाभ ले सकते है। आकाश हॉस्पिटल दिल्ली के विशेषज्ञ डॉ नागेश ने बताया कि इस मेगा कैम्प में आनी ब्लॉक के 300 रोगीयों का पंजीकरण हो चुका है। इन सभी का इलाज व ऑपरेशन निशुल्क किया जा रहा है। इस मेगा हेल्थ कैम्प का उद्धघाटन करते हुए विधायक किशोरीलाल सागर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में इस तरह के निशुल्क मेगा कैम्प लगा रही है ताकि गाँव की जनता को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। आनी विधानसभा की जनता के लिए ये हेल्थ कैम्प लगाया गया है। उन्होंने कहा कि आनी अस्पताल में हर दिन सैकड़ो मरीज आते है। उन सभी के लिए बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलव्ध करवाई जाएगी। विधायक ने अस्पताल भवन के परिसर को ठीक करने के लिए 2 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस कैम्प में 45 विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे है। इस अवसर पर विधायक किशोरी लाल सागर के साथ, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर, बीएमओ डॉ.बीपी मैहता, आकाश हॉस्पिटल दिल्ली के डॉक्टर नागेश, डॉ नीलम.डॉ सोमवीर, डॉ दिनेश, डॉ सौरभ, डॉ ओमदित्य, डॉ कृष्ण तिवारी, सुरेंद्र नेगी, डॉ आदित्य तथा डॉ दीपक सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
2021-07-28