सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। छोटा भंगाल घाटी मे स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुल्थान में वीरवार के दिन स्कूल स्टाफ ने प्रधानाचार्य चन्द्रपाल सिंह राणा की अगुवाई में पाठशाला के कमरों तथा पाठशाला के आसपास विधिवत ढंग से सैनिटाईज़र किया गया तथा पाठशाला के कमरों व प्रांगण की सफाई भी की। पाठशाला में कार्यरत अध्यापक लाल चंद शास्त्री ने बताया की सरकार के निर्देशानुसार 2 अगस्त को दसवीं से जमा दो तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं सुचारू रूप से शुरू कर दी जा रही है। जिस कारण पाठशाला में अभी से ही पूरी तैयारी की जा रही है।
2021-07-29