सुरभि न्यूज़ (सावित्री ठाकुर) कुल्लू। बंजार उपमंडल के घलियाड गाँव की एक महिला पैर फिसलनें से गहरी खाई में जा गिरी जिससे उसकी मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार महिला शलवाड में अपनी भांजी के घर गई थी और सुबह करीब 10 बजे जब महिला वापिस लौट रही थी। इस दौरान अचानक तलियार मोड के पास पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिर गई। गिरने की आवाज सुनकर महिला के रिश्तेदारों ने जब एक दूसरे से संपर्क साधकर तलाश की तो महिला खाई में गिरी हुई पाई गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। उसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने बताया कि महिला की पहचान 55 वर्षीय कुंभू देवी पत्नी संगत राम निवासी घलियाड डाकघर बठाहड तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। उधर प्रशासन की ओर से मृतक महिला के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपए प्रदान किए गए हैं।
2021-07-30