हंस फाउंडेशन एवं ठाकुर कुंजलाल के जन्मोत्सव के अवसर पर पतलीकुहल में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (कुलभूषण अवस्थी) पतलीकुहल। हंस फाउंडेशन के प्रणेता भोले जी महाराज और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के पूज्य पिता ठाकुर कुंजलाल के जन्मोत्सव के अवसर पर पतलीकुहल स्थित शिव मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के लोगों द्वारा 60 यूनिट रक्तदान किया गया। वहीं ट्रस्ट द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए सभी रक्त दाताओं का हार्दिक आभार प्रकट किया है। इस दौरान ट्रस्ट के माध्यम से लोगों को कोविड-19 से बचाब हेतु जागरूक किया गया और उन्हें पल्स ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर थर्मामीटर और मास्क भी वितरित किए गए। ठाकुर कुंजलाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट समय-समय पर गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता करता रहा है। कोविड-19 महामारी के इस दौर में भी ट्रस्ट ने समाजिक कार्यों में सराहनीय योगदान दिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील चंद्र ने उपस्थित लोगों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल के जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वायरस का खतरा समाज से समाप्त नहीं हुआ है इसलिए सभी लोगों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा मास्क का अच्छे से प्रयोग किया जाना चाहिए और अनावश्यक भीड़ भाड़ के इलाकों में जाने से परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान से हम किसी ना किसी का जीवन बचाने में अपना योगदान करते हैं। उन्होंने कहा दान किए गए रक्त की पूर्ति शरीर में बहुत जल्द हो जाती है और इससे व्यक्ति को शारीरिक तौर पर किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता। इस दौरान ट्रस्ट की ट्रस्टी रजनी ठाकुर ने कहा कि रक्तदान महादान होता है उन्होंने क्षेत्र के लोगों से महामारी के इस दौर में रक्तदान करने की अधिक से अधिक अपील की है। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य रंजना ठाकुर, शीतल, हेमा, इंद्रदेव, हुकमचंद सहित रविंद्र ठाकुर, ठाकुर कुंजलाल दामोदरी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट का युवा ट्रस्टी आयुष्मान सिंह ठाकुर, राजेश शर्मा अरछडी ग्राम पंचायत की प्रधान पूनम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *