सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी एनजीओ, सीएसओ, युवा मंडलों, खेल संघों, महिला मंडलों व संस्थाओं को अपनी संबंधित संस्था के नाम का पैन नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है। अतः जिला कुल्लू के सभी युवा मंडल, संस्थाओं, खेल संघों से आवाहन किया जाता है कि वह अपने युवा मंडल संस्थाओं, खेल संघों के नाम से पैन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने कहा कि सरकारी मंत्रालयों और विभागों से अनुदान प्राप्त करने के लिए दर्पण पोर्टल (https://ngodarpan.gov.in) पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। यह पोर्टल एनजीओ, सीएसओ, स्वैच्छिक संस्थाओं की साख (क्रेडेंशियल) को सत्यापित करता है। उन्होंने कहा कि सभी युवा मंडल, संस्थाएं एवं खेल संघ दर्पण पोर्टल में लाॅगिन करें एवं उसके पश्चात पैन कार्ड नंबर वह साइट में दर्शाए गए संबंधित जानकारी एवं दस्तावेजों को अपलोड करके वहां से उत्पन्न यूआईडी को कार्यालय में प्रेषित करें ताकि भविष्य में सरकारी वित्तीय सहायता का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि नागरिक समाज संगठन सरकार की प्रभावी नीतियों को डिजाइन करने, सरकार की पहल और गतिविधियों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि नीति आयोग बेहतर साझेदारी पारदर्शिता लाने और जवाबदेही के लिए एनजीओ दर्पण पोर्टल का रखरखाव व निगरानी करता है जिसमें एनजीओ, सीएसओ, स्वैच्छिक संस्थाएं (युवा मंडल महिला मंडल इत्यादि) का ब्यौरा रहता है। सरकार के साथ बेहतर साझेदारी हेतु सभी नागरिक समाज संगठनों से आग्रह रहेगा कि वह अपना पंजीकरण दर्पण पोर्टल पर करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय कुल्लू में संपर्क कर सकते हैं।
2021-07-30