सुरभि न्यूज़ कुल्लू। विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम ने जरी पुलिस चौकी के अंतर्गत जरी क्षेत्र मे पेट्रोलिंग के लिए मौजूद थी तो एक खुफिया सूचना मिलने पर टीम ने शॉट एरिया में स्थित एक करियाना की दुकान पर रेड की और चेकिंग के दौरान दुकान चलाने वाले व्यक्ति से काउंटर के अंदर रखे एक केरी बैग के अंदर से एक किलो चरस बरामद की। आरोपी ने यह चरस किस से खरीद की और किसको बेचने की तयारी मे था इसके बारे में आरोपी से पूछताछ चल रही है। आरोपि को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज पेश अदालत करके आरोपी का रिमांड हासिल किया जा रहा है। आरोपी की पहचान प्रकाश चंद्र सूद पुत्र श्री तीखु राम सूद गांव शॉट डाकघर जलुग्राम तहसील भुंतर जिला कुल्लू उम्र 68 वर्ष के रूप में हुई है।
2021-08-02