द्रंग क्षेत्र मुख्यालय पद्धर में न्यायालय को जनहित में प्राथमिकता के आधार पर खोला जाए

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। द्रंग विधान सभा क्षेत्र की अनदेखी पूर्वता जारी है जिसका ज्वलंत उदाहरण है कि चार वर्ष पूर्व घोषित न्यायालय पद्धर का न खुला पाना है। इसके बाद प्रदेश में पांच से छह न्यायालय खुल चुके हैं। गत दिवस ही सरकाघाट तथा जयसिंह पूर में न्यायालयों का शुभारंभ हो चुका है। यूं भी गत कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में घोषित कई कार्य अधर में ही लटके हुए हैं। चौहार घटी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम सरन चौहान, वीरभान, वजिन्द्र सिंह, सीता राम व अशोक कुमार ने बताया कि चौहार घाटी के लोगों को न्याय सम्बंधित कार्य के लिए पच्चास से सहतर किलो मीटर दूर जोगिन्द्र नगर में स्थित न्यायालय में जाना पड़ता है जिससे लोगों को कई बार रात्री ठहराव भी करना पड़ता है। जिस कारण लोगों को आर्थिक हानि भी उठानी पड़ती है इसलिए द्रंग क्षेत्र में मुख्यालय पद्धर में न्यायालय को जनहित में प्राथमिकता के आधार पर खोला जाए।

विद्युत बिलों का भुगतान तुरंत करें
विद्युत उपमंडल चौंतड़ा के सहायक अभियंता सुदेश कुमार ने विद्युत उपमंडल चौंतड़ा के अधीन आने वाले सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने विद्युत बिलों का भुगतान नहीं किया है वे सभी आगामी सात दिनों के भीतर अपने – अपने बिलों का भुगतान कर दें | अन्यथा विभाग उनके विरूद्ध आगामी कार्यवाई के लिए वाध्य हो जाएगा जिसके लिए स्वयं उपभिकता ही जिम्मेदार होंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *