आदर्श युवा मंडल गाड़ ने धूमधाम से मनाया अपना प्रथम वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। विकास खण्ड आनी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बखनाओं के आदर्श युवा मंडल गाड़ ने अपना प्रथम वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद कुल्लू अध्यक्ष पंकज परमार ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत बखनाओ के प्रधान अमित ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में आदर्श युवामण्डल गाड़ के अध्यक्ष संजय छोटू ने आदर्श युवा मंडल गाड़ की वार्षिक रिपोर्ट सभी लोगों के समक्ष रखी एवं जानकारी दी कि आदर्श युवा मंडल गाड़ ने 1 वर्ष के अंतराल में ही 49 सफल कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक चेतना व नशा निवारण खेलकूद जैसे अनेकों कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमें आदर्श युवा मंडल गाड़ के बच्चों द्वारा खंड स्तरीय, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन भी किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे सभी प्रतिभागियों को जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार के हाथों सम्मानित भी किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने आदर्श युवा मंडल गाड़ के कार्यों को सराहा एवं उम्मीद जताई कि इसी तरह आगे भी आदर्श युवा मंडल गाड़ इस नेक कार्य के प्रयासों को जारी रखेगा।कार्यक्रम मे जिला परिषद के चेयरमैन पंकज परमार के साथ प्रधान अमित ठाकुर, सुरेश ठाकुर व प्रकाश ठाकुर सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर एकता, राजेश, सुरेखा, मीणा, अंकिता, आस्था, रोहित, विवेक, कल्पना शालू, विकास व संजू सदस्यों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *