सुरभि न्यूज़ आनी। लगभग चार महीनों के बाद आदर्श विद्यालय आनी में छात्रों के आने में रौनक लौट आई। छात्रों ने विद्यालय में प्रवेश समाजिक दूरी और मास्क पहनकर प्रवेश किया। शिक्षको ने छात्रों से पिछले 4 माह की पढ़ाई घर मे की गई गतिविधियों के बारे में जाना। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरचंद चौहान ने छात्रों के विद्यालय में प्रवेश से पहले थरमस स्कैनिंग की गई, उसके उपरांत उन्हें सामाजिक दूरी के साथ कक्षा बार बिठाया गया। विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां सुचारु रूप से शुरू कर दिया गया और आज विद्यालय में लगभग दसवीं से 12 वी तक के 150 के आसपास विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। प्रधानाचार्य ने छात्रों और अध्यापकों को समाजिक दूरी व मास्क पहनकर विद्यालय में प्रवेश करने के आदेश दिए गए। प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने सभी शिक्षको, गैर शिक्षको की एक बैठक कर कोविंड की एस ओ पी के बारे में बताया। बैठक के बाद शिक्षकों ने छात्रों को कोविंड सुरक्षा के सुरक्षा नियमो का पालन करना होगा। विद्यार्थियों को समाजिक दूरी का पालन घर से आते हुए बसों में, बस स्टैंड पर और भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनकर समाजिक दूरी बनाकर ही अपनी सुरक्षा करनी होगी।विद्यार्थी स्कूल आकर काफी उत्साहित लग रहे थे।
2021-08-03