सुरभि न्यूज़ (कुलभूषण अवस्थी) पतलीकुहल। प्रदेश में फ़ोरलेन प्रभावित पिछले चार सालों से अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं। फ़ोरलेन संघर्ष समिति के मनाली खंड के अध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर ने कहा कि प्रभावित अपनी उपजाऊ भूमि का चार गुना मुआवजे को लेकर सरकार से आस लगाए बैठे हैं परन्तु सरकार 2017 के अपने घोषणा पत्र में किए वायदे को भूल गई है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने दृष्टि पत्र में फ़ोरलेन प्रभावितों को भूमि का चार गुना मुआवजा देने की बात कही थी। हिमाचल सरकार के गठन को लगभग चार साल हो चुके हैं परन्तु सरकार अभी तक फ़ोरलेन प्रभावितों से किए गए वायदे पूरे नहीं कर सकी हैं, जबकि सरकार बनाने में इन प्रभावितों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। सरकार द्वारा वायदे पूरा न होता देख अब सभी प्रभावितों ने एकजुट होकर सरकार से मांग की है कि सरकार आचार संहिता से पहले चार गुना मुआवजा पर कोई निर्णय ले। फ़ोरलेन प्रभावितों शम्मी मदान, राजीव करवा, विशाल शर्मा, हुकम चन्द ठाकुर, ओम प्रकाश महन्त, किशन महन्त, पंकज महन्त, धर्म चन्द, प्यारे लाल, जय पाल, हरी प्रकाश चौधरी व बंटी ने कहा कि यदि सरकार प्रभावितों के हित में शीघ्र निर्णय लेती है तो प्रदेश के सभी प्रभावित सरकार के निर्णय का जोरदार स्वागत करेंगे। प्रभावितों का कहना है कि सरकार को ध्यान में रखना चाहिए कि फ़ोरलेन प्रभावित सरकार से अपना वायदा पूरा करने का आग्रह कर रहे हैं, जिसे भाजपा ने चुनावों के समय प्रभावितों से किया था।
2021-08-03