सुरभि न्यूज़(खुशी राम ठाकुर) बरोट। श्रावण के इस पावन माह में प्रदेशभर में पंचायत स्तर, युवक मंडलों तथा क्षेत्र के अन्य समाज सेवियों द्वारा पौधरोपण का आयोजन किया जा रहा है वहीं पौधरोपण के लिए इस श्रावण माह को उचित मानते हुए एकल अभियान के आँचल जोगिन्द्र नगर के संच बरोट के अंतर्गत आने वाले लगभग 26 विद्यालय केन्द्रों में संच बरोट की अध्यक्ष चंचला देवी की अध्यक्षता में विद्यालय केन्द्र स्तर पर स्थानीय आचार्यो, केन्द्र के बच्चों, ग्राम समीति सदस्य तथा गाँव के अन्य लोगों के सहयोग से पौधरोपण किया गया। एकल विद्यालय अभियान के संच बरोट की अध्यक्षा चंचला देवी ने बताया कि पौधरोपण के दौरान एकल विद्यालय केन्द्रों पर रोपित किए गए पौधों का भविष्य के लिए स्थानीय एकल विद्यालय कन्द्रों के आचार्यो, बच्चों तथा गाँव के सभी लोगों ने पूरी तरह देखभाल का जिम्मा उठाने का निर्णय भी लिया है। एकल अभियान के संच बरोट के अध्यक्ष खुशीराम ने एकल अभियान द्वारा आयोजित किए गए पौधरोपण के इस अभियान के लिए खूब सराहना की है।
2021-08-04