सुरभि न्यूज़(सी आर शर्मा) आनी। आउटर सिराज प्रवेश द्वार लुहरी में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में ग्राम पंचायत बेहना, खेगसू, केपु, सैंज, प्राशन, तेशन, कोट, कुमारसैन व आनी क्षेत्र के छात्र छात्राओं के लिये शिक्षा का मुख्य केंद्र है। स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कल्याण कटोच को अध्यक्ष चुना गया है। स्कूल के प्रधानाचार्य एव विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव राजेश परमार ने बताया कि नई कार्यकारणी तीन साल के लिए चुनी गई है जिसमे कल्याण कटोच को अध्यक्ष, रीता देवी, कृष्णा, बबिता, बालकराम, रीना, मीना, बबली, बेला देवी, प्रीतम तथा चतर सिंह को सदस्य चुना गया है। बैठक में शिक्षा नीति 2020 की महत्वपूर्ण नीतियों बारे बताया गया। स्कूल में खाली पड़े शिक्षक के पदों को जल्द भरने सरकार से आग्रह किया गया है। छठी क्लास से 10 वी क्लास के छात्रों को ऑनलाइन पढ़या जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन समिति मिलकर स्कूल के सभी कार्यो में सहयोग करेगी।
2021-08-05