श्रावण के पवित्र माह में समाज सेवियों द्वारा जगह–जगह लगाए खीर का भंडारे

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। श्रावण के इस पवित्र माह में प्रदेश के हर क्षेत्र में समाज सेवियों द्वारा जगह–जगह खीर का भंडार लगा रहे है वहीं वीरवार के दिन भी चौहार घाटी की खलैहल पंचायत के गाँव बड़ी झरवाड़ के समाजसेवक बिलखी राम ने बरोट बाज़ार में साठ किलो ग्राम मीठी खीर का भंडारा लगाया। इस दौरान बरोट, लक्कड़ बाज़ार के व्यापारियों, बरोट गाँव के लोगों, तथा दूरदराज के सैंकडों लोगों ने मीठी खीर का भरपूर आनंद उठाया है।

थलटूखोड़ की स्कूल प्रबंधन कमेटी का पुनर्गठन

सुरभि न्यूज़ बरोट। चौहार घाटी में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थलटूखोड़ की स्कूल प्रबंधन कमेटी का पुनर्गठन वीरवार के दिन प्रधानाचार्य मनसा राम की अध्यक्षता में किया गया। प्रधानाचार्य मनसा राम ने बताया कि इस दौरान सर्वसम्मति से ओम प्रकाश को लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बनाया गया तथा प्रधानाचार्य मनसा राम को सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। वहीँ कमलेश कुमारी, सुरेश कुमार, जगदीश सिंह पुष्पा देवी, मंगल सिंह इन्द्रा देवी केसर सिंह, बबली देवी, गंगू राम तथा जाया सिंह को सदस्य के रूप में चुना गया। स्कूल प्रबंधन कमेटी की नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने ओम प्रकाश को लगातार दूसरी बार कमेटी का अध्यक्ष बनाने पर बहुत- बहुत बधाई दी है वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओम प्रकाश का कहना है कि उन्होंने गत वर्ष कमेटी का अध्यक्ष होने के चलते पूरी जिम्मेदारी, लग्न तथा इमानदारी के साथ कार्य कार्य किया है उसी इमानदारी को देखते हुए इस बार भी बच्चों के अविभावकों ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसे वे बखूबी निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *