सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला में स्वच्छ हिमाचल अभियान-2021 के संचालन व क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार 6 अगस्त को बाद दोपहर 2.30 बजे जिला परिषद सभागार में बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त आशुतोष गर्ग करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि स्वच्छ हिमाचल अभियान आगामी 9 से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए बैठक में रणनीति तय की जाएगी। संबंधित विभागों को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत तैयार की गई कार्यनीति व सुझावों के साथ बैठक में आमंत्रित किया गया है। शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि पर्यावरण, विज्ञान एवं तकनीकी विभाग से प्राप्त कम्यूनिकेशन जिसमें मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कान्फ्रंसिंग के माध्यम से स्वच्छ हिमाचल पर दिए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालना जिला स्तर पर सुनिश्चित बनाई जाएगी। स्वच्छ हिमाचल अभियान में समस्त हितधारकों सहित पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों व आम लोगों को जोड़ा जाएगा ताकि उद्देश्य को सफल बनाया जा सके। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के समस्त विभागाध्यक्षों तथा अन्य हितधारकों को बैठक में आने को कहा है। इसके अलावा समस्त एसडीएम, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को आॅन लाईन भाग लेने को कहा गया है।
2021-08-05