सुरभि न्यूज़ (निखिल कौशल) कुल्लू। जिंदौड़ पंचायत के नांगचा गांव में हुए भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से जिला परिषद सदस्य दीपिका और भुवनेश्वर गौड़ मिलने पहुंचे। प्रभावित परिवारों को ढांढस बंधाते हुए उन्होंने आश्वासन दिया गया कि सरकार के समक्ष प्रभावित परिवारों के हित की बात को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा तथा भविष्य में दोबारा उस क्षेत्र में भूस्खलन न हो इस बात के लिए भी सरकार के समक्ष पक्ष रखा जाएगा। प्रभावित परिवारों को कुछ राहत सामग्री भी प्रदान की गई । इस मौके पर एडवोकेट ताराचंद नेगी, पूर्व प्रधान गंगाराम, जिंदौड़ पंचायत के स्थानीय निवासी शामिल रहे।
2021-08-05