सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल घाटी में सब्जी उत्पादकों की सब्जी विक्रय का पहला सीजन आरम्भ हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष सब्जियों की बिक्री के पहले सीजन में ही स्थानीय व्यापारियों व बाहरी व्यापारियों द्वारा सब्जी उत्पादकों से आलू 4 सौ से 550 सौ चालीस किलोग्राम के हिसाब से तथा मूली 8 रूपए, धनिया 15 से 30 रूपए, ब्रोकली 70 रूपये, बंद गोभी 30 रूपए, चाइना गोभी 30 रूपए तथा फूल गोभी 60 रूपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदा जा रहा हैं। घाटियों के सुख राम, प्रेम सिंह, रागी राम जसवंत सिंह, सुभाष ठाकुर, प्यार चंद, डागी राम, ग्यारू राम, कशमीर सिंह, त्वारू राम, नाथ राम, बलदेव सिंह, संतोष कुमार व बलवीर सिंह किसानों का कहना है कि भले ही इस वर्ष सब्जी की बिक्री के पहले सीजन में ही उचित दाम मिल रहे हैं तथा आगे के लिए और भी बढ़िया दाम मिलने की पूरी उम्मीद जता रहे हैं मगर गत वर्ष की भांति इस वर्ष सब्जियों की अच्छी पैदावार नहीं हो पाएगी क्योंकि इस वर्ष यहाँ पर हो रही लगातार वारिश के कारण उनकी सब्जियां खराब हो रही है जिस कारण सब्जी उत्पादकों के चेहरे लटके हुए दिखाई दे रहे हैं। इन सब्जी उत्पादकों सहित दोनों घाटियों के समस्त सब्जी उत्पादकों ने सरकार से मांग की है कि इस वर्ष वारिश के कारण खराब हुई सब्जियों का मुआयना कर उचित मुआवजा दिया जाए साथ में उन्होंने भविष्य की चिंता करते हुए सरकार से यह भी मांग की है कि अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में भेजकर उनकी फसलों का बीमा करवाया जाए।
2021-08-06