सुरभि न्यूज़ चंबा। 15 अगस्त को भरमौर हेलीपैड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वन मंत्री राकेश पठानिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के प्रबंधों को अंतिम रूप देने के लिए उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने कहा कि कोविड-19 के चलते सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एहतियात बरतते हुए इस समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और एनएसएस की टुकड़ियां मार्च पास्ट करेंगी। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का सीमित तौर पर आयोजन किया जाएगा। विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। समारोह के आयोजन से जुड़े विभागीय अधिकारियों को उपायुक्त ने कहा कि वे समय रहते अपने प्रबंधों को पूरा कर लें। उपायुक्त ने यह निर्देश जारी किए कि समारोह में शामिल होने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग व सैनिटाइजेशन भी सुनिश्चित बनाई जाएगी। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर डॉ संजय धीमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, एसडीएम चंबा नवीन तंवर, एसडीएम भरमौर मनीष सोनी, वन मंडल अधिकारी सनी वर्मा के अलावा अधिशासी अभियंता जल शक्ति चंबा अरशाद रहमान, भरमौर के दलेर सिंह, महाप्रबंधक उद्योग चंद्रभूषण, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य हेमंत पूरी और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
2021-08-07