सुरभि न्यूज़ कुल्लू। भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 में चयनित लाभार्थियों के लिए 2 किलोग्राम चावल व 3 किलोग्राम गंदम प्रति व्यक्ति माह मई 2021 से नवम्बर, 2021 तक मुफत वितरित करने का निर्णय लिया गया है। इस सम्बंध में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने विस्तार से जानकारी देतु हुए बताया कि जिला कुल्लू में इस योजना के अंतर्गत 46 हजार 601 परिवारों जिनकी जनसंख्या 1 लाख 82 हजार 594 है, को प्रत्येक माह खाद्यानों का वितरण किया जा रहा है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा इस योजना के अंतर्गत जिला कुल्लू में कार्यरत 455 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से माह मई से जुलाई 2021 तक 10 हजार 987 क्विंटल चावल व 16 हजार 451 क्विंटल गंदम का लाभार्थियों को वितरण किया गया है। इस योजना के अंतर्गत माह अगस्त के लिए चावल 351 मीट्रिक टन व गंदम 541 मीट्रिक टन तथा माह सितम्बर 2021 के लिए 371 मीट्रिक टन चावल व 531 मीट्रिक टन गंदम का हिमाचल प्रदेश सरकार से आवंटन प्राप्त हुआ है। माह अगस्त के लिए आवंटित खाद्यान्नों की मात्रा को उचित मूल्य की दुकानों को आपूर्ति करवाई जा रही है। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला कुल्लू के सभी लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वे अपने नजदीक उचित मूल्य की दुकान में जाकर उपरोक्त दर्शाई गई मात्रा में मुफत राशन प्राप्त कर लें। इस सम्बंध में वे अधिक जानकारी के लिए जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के टोल फ्री नम्बर 1967 पर संपर्क कर सकते हैं।
2021-08-07