सुरभि न्यूज़ कुल्लू। विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम ने सदर कुल्लू थाना के अंतर्गत बस स्टैंड कुल्लू के नजदीक सरबरी मे मुखबिर से सूचना मिलने पर एक युवक से 70 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी ने यह हेरोइन किस से खरीद की इसके बारे में आरोपी से पूछताछ चल रही है। यह खेप सरबरी के ही एक स्मग्लर तक ले जाई जा रही थी जिसका पता किया जा रहा है जो इलाका छोड़ कर भाग गया है। हेरोइन लाने बाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अदालत मे पेश करके आरोपी का रिमांड हासिल किया जायेगा। आरोपी की पहचान प्रबल शर्मा पुत्र श्री मस्त राम शर्मा निवासी मकान नंबर 131 आचार्य निवास सुल्तानपुर कुल्लू उम्र 28 वर्ष के रूप की गयी है।
2021-08-08