भरमौर पांगी के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं-विधायक जियालाल कपूर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ चंबा। विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र का एक समान रूप से विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है। विधायक कपूर ने कहा कि लोगों की चिर लंबित मांग को ध्यान में रखते हुए हाल ही में भरमौर शिमला वाया जसूर उना बद्दी रात्रि बस सेवा आरंभ की गई है जिससे भरमौर के हजारों लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पूर्व कुगती से पालमपुर बस रूट चलाई गई थी इसके अतिरिक्त अब नए लोकल रूट भरमौर-गरिमा, भरमौर-उलांसा तथा भरमौर-सुप्पा भी जल्द चलाए जाएंगे। जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा बसें भी उपलब्ध करवा दी गई हैं। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण को परमिट व समय सारणी जारी करने तथा एचआरटीसी को संचालन प्रक्रिया में तीव्रता लाने के लिए भी उन्होंने निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश जारी किए हैं कि बरसात के कारण विधानसभा क्षेत्र में प्रचलन करने वाली अनियमित अथवा बंद पड़ी बस सेवा को शीघ्र ही बहाल करवाया जा रहा है। छतराड़ी, लिल्ह कुंडी, सुनारा, बतोट व मैहला बसों को नियमित रूप से चलाने की भी उन्होंने निर्देश दिए। विधायक कपूर ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी करते हुए कहा कि बरसात के कारण अवरुद्ध हुए मार्गों को युद्ध स्तर पर बहाल किया जाए ताकि लोगों की आवाजाही में कोई विघ्न उत्पन्न ना हो। विधायक कपूर ने लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि कोविड वैश्विक महामारी के इस नाजुक दौर में लोग कोविड-उपयुक्त व्यवहार की अनुपालन को सुनिश्चित बनाए और सार्वजनिक स्थल पर किसी भी सूरत में मास्क पहने व भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचें वैक्सीनेशन के लिए आगे आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *